माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। सीटू से संबद्ध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन ने कोरोना महामारी के समय स्वास्थ्य सेवाओं में लगी आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी सभी सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। इस संबंध मे यूनियन ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन भी दिया है। यूनियन प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी बनी हुई आशा कार्यकर्ता लॉकडाउन में भी अपने फील्ड में स्वास्थ्य सेवा का कार्य कर रही हैं। सजनता को कोरोना वायरस से बचाव को जागरूक करने, यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है उसे चेकअप के लिए अस्पताल ले जाना आदि कार्य आशा वर्कर विभाग के निर्देशानुसार कर रही हैं लेकिन आशा वर्कर की सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। इनको मास्क सैनिटाइजर और ग्लब्स आदि कोई भी बचाव संबंधी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। इन्हें ये सारी सुविधाओं के अलावा उनका कोरोना वायरस के दौरान स्वास्थ्य बीमा भी तत्काल प्रभाव से कराया जाए।
आशा कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा उपाय की मांग