माई सिटी रिपोर्टर देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजकर जल संस्थान कर्मियों का भी बीमा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जल संस्थान के कर्मचारी भी दिन-रात फील्ड में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर किसी के साथ अनहोनी हो जाए तो उसके परिवार के सामने आजीविका का संकट पैदा हो जाएगा। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी और महामंत्री रमेश बिंजोला ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ किसी अनहोनी की दशा में परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है। जल संस्थान के कर्मचारी भी 24 घंटे लोगों की सेवा में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि पानी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत है, जिसे घर-घर तक पहुंचाने के लिए जल संस्थान कर्मचारी काम कर रहे हैं। इससे उन कर्मचारियों को भी खतरा बना हुआ है। इसलिए सरकार को उन कर्मचारियों के बारे में भी सोचना चाहिए।
जल संस्थान कर्मियों का भी बीमा कराए सरकार