लगातार छह घंटे क्वारंटीन में डटी रहती हैं डॉ. दीप्ति, कहा- सामाजिक दूरी से ही हारेगा वायरस

बागेश्वर जिला मुख्यालय के केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) गेस्ट हाउस स्थित संस्थागत क्वारंटीन में जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. दीप्ति रावत लगातार छह घंटे तक अपनी सेवाएं दे रही हैं।


 

इस दौरान वह क्वांटीन में लाए गए नए लोगों की जांच करने के साथ ही पहले से रखे गए लोगों की जांच करती हैं। बताती हैं कि यह समय अपने साथ ही अन्य लोगों की भी सुरक्षा का है।

क्वारंटीन में रखे लोगों का ध्यान रखना है। कहती हैं कि परिवार की भी जिम्मेदारी है, लेकिन सबसे पहले दायित्व है, जिसका निर्वहन हर हाल में करना है। उनका कहना है कि लोगों को लॉकडाउन का पूरा पालन करने के साथ ही सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान देना होगा। इसी से कोरोना हारेगा।